नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा ने सिलाई -कटाई केन्द्र का हुआ शुभारंभ - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

demo-image

नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा ने सिलाई -कटाई केन्द्र का हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर: विवेक कुमार- नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद युवा मंडल श्रीनगर के द्वारा कौशल विकास उन्नयन सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव गांधी समुदायिक सरकारी भवन श्रीनगर में आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ की गई।इस कार्यक्रम के उद्धघाटन कर्ता के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि  नरेश शाह,एन0वाई0 के0 मधेपुरा  के लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव , रामनगर पंचायत के पूर्व मुखिया श्री बिट्टू कुमार सिंह, पंचायत समिति मोहम्मद रोजित, श्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष सूर्य देव प्रसाद, वर्तमान मुखिया श्री सूर्य नारायण मुखिया, प्रभात खबर संवाददाता पवन कुमार झा एवं हिंदुस्तान संवाददाता आशीष कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से
IMG-20171011-WA0000

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।इस मौके पर हिंदुस्तान संवादाता आशीष ठाकुर ने  कहा कि आज महिलाएं, युवती हुनर सिख कर अपने काम और जीविकोपार्जन कर सकती है।आज यहां युवती रोजगार सिख कर अपने घर को एवं अपनी जरूरत की पूर्ति कर सकते हैं।इस दौरान नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के लेखापाल सत्यनारायण  यादव ने  कहा कि नेहरु युवा केंद्र की ये सबसे अच्छी पहल है।जिसके माध्यम से गांव के बेरोजगार को रोजगार दिलाने का काम किया जाता है। जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस दौरान मंच संचालन का कार्यभार संजय कुमार निभा  रहे थे। इस       मौके पर कुमारखंड के   राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  रोहित कुमार , क्लब के सचिव संदीप कुमार अध्यक्ष श्याम कुमार, स्वयं सेवक जय कृष्ण कुमार एवं प्रशिक्षणार्थी जूही कुमारी,माधुरी कुमारी, अंजू कुमारी, भारती कुमारी, मधु कुमारी आदि  उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages