पेट्रोल पंप पर ये 6 चीजें होती हैं फ्री, न दे तो करें शिकायत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

पेट्रोल पंप पर ये 6 चीजें होती हैं फ्री, न दे तो करें शिकायत


लिखित शिकायत करने के लिए हर पेट्रोल पंप पर एक शिकायत बुक होती है, जिसे कोई भी मांग सकता है। 

इसमें शिकायत लिखने के बाद यह सीधे पेट्रोलियम कंपनियों के पास जाती है, जिस पर बाद में जांच होती है और सही होने पर कार्रवाई भी की जाती है। 

अगर पेट्रोल पंप वाला आपको शिकायत पुस्तका देने से मना करें तो आप आनॅलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा। इसका पता है -

http://pgportal.gov.in/


✅पेट्रोल पंप पर मिलने वाली पहली फ्री सेवा

इमर्जेंसी पड़ने पर आप पेट्रोल पंप से फ्री फोन कॉल की सुविधा ले सकते हैं। सड़क हादसे में जख्मी किसी शख्स के परिजनों को कॉल करना हो या फिर आपको अपने ही किसी परिचित को बीच रास्ते में ही जरूरी फोन करना हो तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं

✅पेट्रोल पंप पर मिलने वाली दूसरी फ्री सेवा

आपको लगता है कि पेट्रोल पंप पर फ्यूल की क्‍वालिटी अच्‍छी नहीं है, तो आप फिल्टर पेपर लेकर उसे चेक कर सकते हैं। यह फिल्‍टर पेपर से हर पेट्रोल पर होना जरूरी है। इससे पेट्रोल या डीजल की क्‍वालिटी को चेक किया जा सकता है। अगर आप क्वालिटी खुद नहीं चेक कर सकते हैं, तो इसके लिए पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों को भी कह सकते हैं।

✅पेट्रोल पंप पर मिलने वाली तीसरी फ्री सेवा

अचानक अगर कोई हादसा हो जाता है, तो नजदीकी पेट्रोल पम्‍प पर जाकर आप फर्स्‍ट ऐड किट की मांग सकते हैं।


✅पेट्रोल पंप पर मिलने वाली चौथी फ्री सेवा

हर पेट्रोल पंप पर शौचालय की मुफ्त सुविधा होना जरूरी है। यह सुविधा फ्री सर्विस के दायरें में आती है।


✅पेट्रोल पंप पर मिलने वाली पांचवीं फ्री सेवा

पेट्रोल पंप पर वाहनों के टायरों की हवा भरने की सुविधा भी फ्री सेवा के दायरे में आती है।

✅पेट्रोल पंप पर मिलने वाली छठवीं फ्री सेवा

कोई भी किसी भी पेट्रोल पंप पर पीने का पानी ले सकते हैं। यही नहीं आप चाहें तो वहां लगे वाटर कूलर से अपनी पानी की बोतल भी भर सकते हैं।


.............................................................

जानकार बनिए ,

सबको जानकार बनाइए ,

कोई प्रश्न हो ,

निःशंकोच पूछिए , 

क्यूंकि आप बढ़ेंगे - तो देश बढ़ेगा  

https://twitter.com/DRNITINSHAKYA

https://www.instagram.com/drnitinshakya_sdm/

https://www.drnitinshakya.com

https://www.youtube.com/c/Innovativenitin

https://www.facebook.com/innovativenitinn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages