मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज के सभा भवन में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) का दूसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूम -धाम से मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता AISU के विश्व विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्राचार्य डॉ० जवाहर पासवान ,शंभु शरण भारतीय, पंकज यादव, ललन प्रकाश सहनी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में "भारत में निजीकरण के खतरे" पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० जवाहर पासवान ने कहा कि आज हम ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) परिवार को शुभकामनाएं देता हूँ कि इन्होंने बहुत ही कम समय में समाज मे आज अपना एक अलग पहचान बनाया है। ओर इनलोगों के द्वारा जो लगातार छात्र हित, समाज हित व खास करके रक्तदान का जो बीड़ा उठाया है वो काबिले तारीफ है ।आज का जो संगोष्ठी का विषय है "भारत मे निजीकरण के खतरे"
व काफी सराहनीय विषय इनलोगों ने रखा है आज जो देश की ज्वलंत मुद्दा है उसको इनलोगों ने सभी को रूबरू कराने का काम किया है वो काबिले तारीफ है।
शंभु शरण भारतीय ने कहा कि लगातार आज देश खतरे में है, इसको बचाने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के जैसे हजारों संगठन की जरूरत है इस देश को ।
युवा समाज सेवी पंकज यादव व डॉ० अमलेश कुमार ने कहा कि आज के युवाओं को भारत मे निजीकरण के खतरे के बाड़े में गहन चिंतन करने की जरूरत है।
AISU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि आज हमारा संगठन अपना दूसरा स्थापना दिवस मना रहा हम भगवान से कामना करेंगे कि हमारा संगठन हम रहे चाहे न रहे लेकिन आगे चलकर अपना 100वा स्थापना दिवस भी जरूर मनाये।
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) की तरफ से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पोर्टल के पत्रकारों सम्मानित किया गया साथ ही जीनियस टीचिंग पॉइंट के दो होनहार छात्र को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक ग़ज़ल प्रस्तुत किया गया कोशी के मशहूर गजल गायक रौशन कुमार व डॉ० सुरेश कुमार शशि के द्वारा।
सभी कलाकारों को भी संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।
संगठन के जितने भी रक्तदाता मौजूद थे उन्हें भी संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन मंदीप कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, रवि कुमार, राजा यदुवंशी, विवेक कुमार, ओम यदुवंशी, शैलेंद्र कुमार ,पुष्पक कुमार, अजित कुमार, दीपेश कुमार,गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, अनीश ,आलोक, शुभाष, शिवशक्ति, दुर्गा, मनीष कुमार, आशीष ,सतीश आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें