Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड के करीब 13 लाख बच्चों का आज दोपहर इंतजार थमने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच हुईं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा. पटना स्थित बिहार बोर्ड कार्यालय से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर BSEB 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद बिहार बोर्ड ने दी है.
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किए पोस्ट के जरिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बताया है कि बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार 25 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर इंटर फाइनल रिजल्ट जारी करेंगे.
ये रिजल्ट बिहार की राजधानी पटना, सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित BSEB मुख्य भवन के ऑडिटोरियम से घोषित किया जाएगा. इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस० सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.
इस लिकं से चेक कर सकते हैं फाइनल मार्कशीट
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को वार्षिक परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां स्टेप्स बताए गए हैं. सबसे पहले बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाएं. अब मांगी गई डिटेल जैसे इंटर परीक्षा 2025 रोल नंबर और रोल कोड उपयुक्त जगह भरें. इसके बाद सिक्योरिटी के उद्देश्य से दिए गए सामान्य मैथमेटिकल कैलकुलेशन को सॉल्व करके कैप्चा कोड को उपयुक्त जगह भरें. और व्यू (veiw) बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर इंटर का फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड हो जाएगा. उसे सेव करें. अगर आप फोन पर देख रहे हैं तो स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं. इसके अलावा, भविष्य में जरूरत पड़ने पर इंटर रिजल्ट दिखा सकें इसके लिए अपने प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें