BSEB Bihar Board 12th Result OUT, Live : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबर, ये हैं टॉपर - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 25 मार्च 2025

BSEB Bihar Board 12th Result OUT, Live : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबर, ये हैं टॉपर


 

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates , biharboardonline.bihar.gov.in 2005 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव  interbiharboard.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 

आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट ( BSEB 12th Result 2025 ) एक साथ आया है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था। पिछले साल यानी 2024 के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की बात करें तो कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% रहा था। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा था



इस लिकं से चेक कर सकते हैं फाइनल मार्कशीट

Link 1 👈

Link 2 👈

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर साइंस के टॉपर


BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर साइंस के टॉपर


प्रिया जयसवाल, राज्य संपोषित एसएस +2 स्कूल, हरनाटांड़, पश्चिम चंपारण को 484 अंक मिले। 96.8 प्रतिशत।


आकाश कुमार, एस जे स्मारक एच/एस मंगाबीघा बंशी अरवल को 480 अंक मिले। 96 प्रतिशत।


रवि कुमार, पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना को 478 अंक मिले। 95.6 प्रतिशत।


अनुप्रिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मिर्जागंज, जमुई को 477 अंक मिले। 95.4 प्रतिशत।


प्रशांत कुमार, ए.बी.एस. इंटर कॉलेज, लालगंज, वैशाली को 477 अंक मिले। 95.4 प्रतिशत।


अतुल कुमार मौर्य, एस.वी.पी.कॉलेज, भभुआ, कैमूर को 476 अंक मिले। 95.2 प्रतिशत।


अंकित कुमार,झा जी.डी.कॉलेज, बेगुसराय को 476 अंक मिले। 95.2 प्रतिशत।



BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के स्टेट टॉप 5 में मुजफ्फरपुर के तीन बच्चे



BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: स्टेट टॉप फाइव में मुजफ्फरपुर के तीन बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है इंटर का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी कर दिया गया रिजल्ट के जारी होते ही जिले में खुशी की लहर है इस बार एक दो नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर के तीन बच्चों को स्टेट टॉप फाइव में जगह मिली है खास यह कि यह तीनों ही बच्चे आर्ट संकाय के हैं ग्रामीण क्षेत्र के इन तीनों बच्चों की सफलता से जिला गौरवित है स्टेट टॉप फाइव में जिन बच्चों को जग कामयाबी मिली है उसमें आर एन एस कॉलेज के अनुष्का कुमारी, मुरौल हाई स्कूल के चंद्रमणि लाल और अंजना कोट अपग्रेड हाई स्कूल की संजना कुमारी शामिल है। 94.2 फीसदी अंक के साथ अनुष्का दूसरे रैंक पर है। चंद्रणमी को 93.6 फीसदी और संजना को भी 93.6 फीसदी अंक मिला है।


BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर


BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं



BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live : बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट


BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live : बिहार बोर्ड इंटर टॉपरों की लिस्ट


अंकिता कुमारी राजकीयकृत बी.एन. उच्च विद्यालय, सेहन, वैशाली 473 94.61


शाकिब शाह +2 उच्च विद्यालय, कोरानसराय, बक्सर 473 94.61


अनुष्का कुमारी आर.एन.एस. इंटर कॉलेज, मुजफ्फरपुर 471 94.22


रोकैया फातिमा बीएन हाई स्कूल तेयाई, बेगुसराय 471 94.22


आरती कुमारी गांधी स्मारक सीनियर एसईसी. +2 एस.सी.एच. कोपा, सारण 470 94.3


सानिया कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कसमार सोनपुर 470 94.3


अंकित कुमार +2 ज्ञान भारती उच्च विद्यालय जगलालनगर, गया 470 94.3


अंशू रानी मु.ज. कॉलेज, साइन, मसौढ़ी, पटना 469 93.84


चंद्रमणि लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरौल, मुजफ्फरपुर 468 93.65


रिशु कुमार डी.सी.इंटर कॉलेज, एस.बख्तियारपुर, सहरसा 468 93.65


संजना कुमारी उत्क्रमित एचएस अंजना कोट, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर 468 93.65


तनु कुमारी उच्च विद्यालय, भेलवा मंडल, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण 468 93.65


अर्चना मिश्रा जिला स्कूल, गया 468 93.65


रौशनी कुमारी जे.एल.कॉलेज, हाजीपुर, वैशाली 475 95.1


खुशी एस. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद 473 94.62

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages