बैकिंग न्यूज:"पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2022 & 2023 की परीक्षा 29 एवं 30 जनवरी को"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

बैकिंग न्यूज:"पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2022 & 2023 की परीक्षा 29 एवं 30 जनवरी को"...

● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट-2022 एवं 2023(पैट-22&23) आयोजित करने पर अंतिम मुहर लग गई,अब हजारों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ।
 पैट-22 & 23 इंट्रेंस परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। 
 इस संबंध में कुलपति प्रो बीएस झा  ने  29 जनवरी एवं 30 जनवरी 2025 को पैट-2022 & 2023 आयोजित करने पर अंतिम मुहर लगाई गई है। 
इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट-2022 का आयोजन 29 जनवरी 2025 को होगी। 
वहीं पैट(PAT)-2023 की इंट्रेस परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी।
 पीएचडी एडमिशन टेस्ट(पैट) के लिए  बीएनएमयू मुख्यालय स्तर पर  एकमात्र  परीक्षा केंद्र नॉर्थ कैम्पस स्थित परीक्षा भवन(एग्जामिनेशन हॉल) को बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि  29 जनवरी को पैट-2022 के तहत  कूल 19 विषयों की परीक्षा एवं 30 जनवरी को पैट-2023 के तहत  17 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
 परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दोनों दिन परीक्षा दो सिटिंग में ली जाएगी। दो पेपर में परीक्षा ली जाएगी। 
पहला पेपर ऑब्जेक्टिव होगा। दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा।
पहली पाली 11:30 से 12:30 तक होगी। 
दूसरी पाली 12:45 से 02:45 तक होगी।
दोनों पाली के बीच में 15 मिनट का गेप रहेगा, इस बीच किसी भी स्टूडेंट्स को बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। 
हर हाल में पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण ली जाएगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages