● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने स्नातक पार्ट टू सेशन 2020-21 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है।
स्नातक पार्ट टू सेशन 2020-21 के स्टूडेंट्स के ऑनर्स और जेनरल कोर्स की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक आर पी राजेश ने बताया कि कुलपति के निर्देश से परीक्षा तिथि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट टू सेशन 2020-21 की ऑनर्स और जेनरल की लिखित परीक्षा 13 जनवरी 2022 से शुरू होगी। 30 जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा सम्पन्न होगी। उन्होंने
बताया कि ऑनर्स पेपर को चार ग्रुप्स में बांटा गया है। 13 जनवरी को ग्रुप ए में हिस्ट्री, फिलॉसफी, एआईएच, एलएसडब्लू, एंड म्यूजिक को रखा गया है। 15 जनवरी को ग्रुप बी में सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूलर इकोनॉमिक्स, हिन्दी, हिन्दी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्सियन और बंगाली को रखा गया है। 17 जनवरी को ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, जोगरफी, होम साइंस और एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है। 18 जनवरी को ग्रुप डी में फिजिक्स,केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथेमेटिक्स(आर्ट्स एंड साइंस) और जियोलॉजी, स्टेटिक्स(आर्ट्स एंड सांइस) एंड कॉमर्स को शामिल किया गया है।
सब्सिडरी पेपर की परीक्षा 19 से 30 जनवरी के बीच होगी।
◆ परीक्षार्थी को कॉलेजों में मिलेगा एडमिट कार्ड: बीएनएमयू के स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज में एडमिट कार्ड मिलेगा।
◆ दो सीटिंग में होगी परीक्षा: बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक आर पी राजेश ने बताया कि परीक्षा दो सीटिंग में आयोजित की जाएगी।
फर्स्ट सीटिंग 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और सेकंड सीटिंग 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें