कुमारखंड(मधेपुरा): कुमारखंड ब्लॉक के टेंगराहा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों की जांच कर दवा और परामर्श दिया गया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज से मरीज आकर अपना इलाज कराया।
शिविर में जेनरल फिजिशियन डॉ. एसएन यादव, डा. आरके पप्पू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नायडू कुमारी, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार ने मरीजों की जांच कर दवा देकर उचित परामर्श दिया। इससे पहले समाजसेविका प्रीति यादव द्वारा आयोजित जांच शिविर का उद्घाटन सदर एसडीएम नीरज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को गंभीर रहने की जरूरत है। उन्होंने प्रीति यादव और लायंस क्लब के कार्यों की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पैसे की कमी से अधिकांश लोग अपना इलाज नहीं करा पाते है। इस शिविर से ऐसे लोगों को फायदा होगा। चिकित्सकों ने लोगों से अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के टिप्स बताया। उन्होंने जाड़े के मौसम में खान पान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। डॉ. नायडू ने महिलाओं को होने वाली परेशानी से बचने की जानकारी दी। प्रीति यादव ने चिकित्सकों और अतिथियों का स्वागत करते कहा की लायंस क्लब द्वारा पहली बार इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतने विशेषज्ञ डॉक्टर आकर इलाज किया यह गांव के लिए सौभाग्य की बात है। स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया। मौके पर लायंस उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, सचिव इंद्रनील घोष, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, जूलॉजी हेड डॉ. अरुण कुमार, सत्यजीत यादव, डॉ. संजय कुमार परमार, ओम श्रीवास्तव, अशोक साह, विकास सर्राफ, शंभू साह, सीताराम यादव सहित अन्य मौजूद थे। वयोवृद्ध समाजसेवी दिगंबर यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा देकर लायंस क्लब और प्रीति यादव सराहनीय काम किया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें