Facebook, Instagram सर्वर डाउन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 मार्च 2024

Facebook, Instagram सर्वर डाउन



अगर आपका भी Facebook Account अचानक काम करना बंद कर दिया है, तो ये सिर्फ आपके साथ नही हो रह है, हर जगह META का सर्वर डाउन चल रहा है. आपके Account खोलते ही अगर आप Logout हो जाते हैं तो घबराना नहीं है.


कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 फरवरी 2024) को अचानक डाउन हो गए. यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं.


नई दिल्ली. कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 फर वरी 2024) को अचानक डाउन हो गए. यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं.


साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ये D DOS अटैक भी हो सकता है. ऐसा मानकर चल रहे हैं. इसमें बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है. इसमें ज्यादातर फेक यूजर होते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages