BNMU:" सीनेट की बैठक के निमित्त पांच समितियों का हुआ गठन"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 16 मार्च 2024

BNMU:" सीनेट की बैठक के निमित्त पांच समितियों का हुआ गठन"...

● Sarang Tanay@Madhepura.

मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अधिषद् (सीनेट) का 24 वां साधारण वार्षिक अधिवेशन आगामी 19 मार्च, 2024 को शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में निर्धारित है।
इसके  सफल संचालन हेतु पांच समितियों का गठन किया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बावत कुलपति प्रो.बी.एस.झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है। 
● कुलसचिव को अनुश्रवण एवं कार्यालयी कार्य की जिम्मेदारी:
उन्होंने बताया कि अनुश्रवण एवं कार्यालयी कार्य समिति (पहली समिति) के संयोजक कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर हैं।  इसमें उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता, कुलपति के निजी सहायक सह प्रेस अधीक्षक शंभू नारायण यादव, कार्यालय प्रभारी (सामान्य शाखा) अमित कुमार एवं सहायक (सामान्य शाखा) विनय कुमार सिंह सदस्य हैं।
● विकास पदाधिकारी को सुरक्षा एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी:
उन्होंने बताया कि साफ-सफाई एवं सुरक्षा समिति (दूसरी समिति) के संयोजक विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री बनाए गए हैं। इसमें परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. शंकर मिश्र,  नोडल पदाधिकारी डॉ. शशांक मिश्र, समन्वयक (एनएसएस) डॉ. अभय कुमार सदस्य हैं।
● मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष को स्वागत की जिम्मेदारी:
उन्होंने बताया कि स्वागत एवं प्रेक्षागृह व्यवस्था समिति (तीसरी समिति) के संयोजक विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. आई. रहमान हैं।‌ इसमें उपकुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान), निदेशक (कीड़ा परिषद्) डॉ. मो. अबुल फजल, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. सज्जाद अख्तर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका, असिस्टेंट प्रोफेसर रीता कुमारी एवं कुलपति कार्यालय के सहायक शशांक कुमार सदस्य हैं।
● सीसीडीसी को भोजन, यातायात एवं सामग्री वितरण की जिम्मेदारी:
उन्होंने बताया कि समिति भोजन, यातायात एवं सामग्री वितरण समिति (चतुर्थ समिति) के संयोजक सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजूम बनाए गए हैं। इसमें परीक्षा नियंत्रक शशिभूषण, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ. गोपाल सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ. असीम राय, निदेशक (नियुक्ति कोषांग) डॉ. अनिल कुमार, कुलसचिव के आशुलिपिक ग्रेड-।, राजीव कुमार, सदस्य सहायक (पंजीयन शाखा) राजेश कुमार, सहायक ( परीक्षा विभाग), मो. हामिद रजा, सहायक (डीएसडब्ल्यू कार्यकाल) आशुतोष कुमार सिंह सदस्य हैं।
● वित्त पदाधिकारी को यात्रा-भत्ता एवं वित्त कार्य की जिम्मेदारी:
उन्होंने बताया कि यात्रा-भत्ता एवं वित्त कार्य समिति (पांचवीं समिति) के संयोजक वित्त पदाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र बनाए गए हैं। इसमें  बजट-सह-लेखा पदाधिकारी  अरूण कुमार झा, सहायक (वित्त शाखा) अभिनन्दन चौधरी, सहायक (वित्त शाखा) अवनीत कुमार, सहायक (वित्त शाखा) वैभव कुमार, सहायक (वित्त शाखा) राहुल रंजन सदस्य हैं।।
● सभी कार्यों का नियत समय के पूर्व संपादन सुनिश्चित कराने का अनुरोध:
उन्होंने बताया कि विभिन्न समितियों के संयोजक से अनुरोध किया गया है कि वे तत्काल अपने स्तर से समिति की बैठक बुलाकर विभिन्न सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा करें और सभी कार्यों का नियत समय के पूर्व संपादन सुनिश्चित कराएं। सभी सदस्यों से भी अनुरोध किया गया है कि तत्काल प्रभाव से अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु संयोजक से सम्पर्क करें।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages