मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू में सीनेट की बैठक में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति थी।
बिना पास के किसी को जाने की अनुमति नहीं दी गई। राज्यपाल सहरसा से सड़क मार्ग से बीएनएमयू पहुंचे। राज्यपाल को एक झलक देखने की सड़क किनारे लोगों की भीड़ लगी रही। विश्वविद्यालय पहुंचने के बाद राज्यपाल कुछ देर के लिए गेस्ट हाउस में रुके फिर बैठक स्थल पर पहुंचे। स्वागत भाषण में कुलपति डा. बिमलेन्दु शेखर झा ने कुलाधिपति को अपने विश्वविद्यालय के क्रियाकलापों तथा छात्र एवं छात्रा हित में विश्वविद्यालय द्वारा लिये गये निर्णयों से अवगत कराया। बाद में सीनेटरों द्वारा उठाये गये प्रश्नों और समस्याओं को रेखांकित करते कहा कि डेढ़ माह पूर्व उन्होंने यहा कुलपति कि पदभार ग्रहण किया। यहां उन्हें सिर्फ समस्याएं ही मिली। समस्याओं का आकलन कर लंबित संचिका का तीब्र गति से निष्पादन करना शुरू किया।एक दिन भी कोई संचिका उनके टेबल पर लंबित नहीं रहता है।उन्होंने जोर देकर कहा कि कुलाधिपति ने जिस विश्वास से उन्हें यहां का कुलपति बनाया है, निश्चितरूपेण वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें