बीएनएमयू छात्रसंघ महासचिव ने कुलपति को मांग-पत्र सौंप की एलएनएम कॉलेज वीरपुर में विभिन्न विषयों की पढाई की मांग - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

demo-image

बीएनएमयू छात्रसंघ महासचिव ने कुलपति को मांग-पत्र सौंप की एलएनएम कॉलेज वीरपुर में विभिन्न विषयों की पढाई की मांग

संपादक- आर. कुमार

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में गुरुवार को विवि छात्र संघ के महासचिव अशीष कुमार झा ने कुलपति से मुलाकात कर ललित नारायण मिश्रा स्मारक कॉलेज,  वीरपुर में कॉमर्स विषय की पढाई शुरू कराने की मांग की। मौके पर महासचिव ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर (सुपौल)  में भारत नेपाल सिमा पर अवस्थित  ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय  हर साल कोशी नदी की देश झेलती हैं।

PicsArt_07-13-04.34.32


यह इस इलाके की एक मात्र अंगीभूत महाविद्यालय है। इस कॉलेज में सुदूर गरीब इलाके के अधिकाधिक गरीब छात्र- छात्राएं अध्यनरत हैं। जहां आज भी गरीबी तथा बेरोजगारी चरम पर है तथा इस क्षेत्र के 80 प्रतिशत गरीब छात्र अन्यत्र उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ हैं। इस महाविद्यालय में पूर्व से विज्ञान एवं कुछ कला संकाय का संबंधन तो है  लेकिन कला संकाय के विषयों जैसे - भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत  तथा सामाजिक विज्ञान विषयों का संबंधन नहीं है। परिणाम स्वरूप यहां के छात्र मनोकुल विषयों का चयन नहीं कर सकते है तथा अपनी इच्छा के प्रतिकूल आर्थिक तंगी के कारन अन्य विषय पढ़ने को मजबूर हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages