कैम्पस:"बीएनएमयू में अब शुरू होगा बैठकों का दौर,10 दिसम्बर को होगी सीनेट"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 16 नवंबर 2025

कैम्पस:"बीएनएमयू में अब शुरू होगा बैठकों का दौर,10 दिसम्बर को होगी सीनेट"...

मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल  विश्वविद्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 एवं आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट अनुमोदन तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सीनेट की प्रस्तावित बैठक से पूर्व विभिन्न निकायों और समितियों की बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
संबंधन एवं नव शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक 18 नवंबर को  विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर  स्थित कुलपति कार्यालय के मीटिंग हॉल में होगी।
इसके बाद 19 नवंबर को एकेडमिक काउंसिल(विद्वत परिषद) की बैठक विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक सत्र, पाठ्यक्रम, नए कार्यक्रमों से संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
अनुमोदन, वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक 20 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे कुलपति कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में होगी। 
इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से वित्त समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट से संबंधित दस्तावेजों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रमुख निकाय सिंडिकेट की पहली बैठक 22 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।
वहीं सिंडिकेट की दूसरी बैठक 29 नवंबर को इसी समय प्रशासनिक परिसर में होगी। इन बैठकों में विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यों, नीतिगत निर्णयों, निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा अन्य प्रस्तावित सुधारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सीनेट की 26वीं साधारण वार्षिक बैठक 10 दिसम्बर 2025 रोज बुधवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर(ओल्ड कैम्पस) अवस्थित प्रेक्षागृह में होगी।
 निर्धारित बैठकों के सफल संचालन के लिए सभी पदाधिकारियों, प्रशाखाओं और कोषांगों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समय पर पूर्ण करें।
जिन विभागों को बैठक आयोजन की जिम्मेदारी प्रदान की गई है, वे संबंधित समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को समय पर आमंत्रण पत्र भेजें तथा ई-मेल, दूरभाष और व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना उपलब्ध कराएं।
साथ ही बैठक में सम्मिलित होने वाले सदस्यों के आतिथ्य एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि विश्वविद्यालय की सभी बैठकें सुचारू एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। 
मालूम हो कि इससे पूर्व भी विभिन्न निकायों की बैठक को लेकर तिथि जारी की गई थी, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की अधिसूचना जारी होने के कारण सभी बैठकों को स्थगित कर दी गई थी।।
सोर्स: दैनिक भास्कर डिजिटल।

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Pages