मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू की अंगीभूत इकाई बीएनएमवी अर्थात कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में आगामी 28 और 29 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में आलेख भेजने की तिथि बढ़ा दी गई है।
इंटरनेशनल सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार, आयोजन सचिव डॉ. सत्येंद्र कुमार के हवाले से मीडिया इंचार्ज डॉ. संजय कुमार परमार ने बताया कि अब शोध आलेख जमा करने की तिथि 15 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित था। उन्होंने बताया कि शोध आलेख और फूल लेंथ पेपर 15 नवंबर 2025 तक जमा/भेजा जा सकता है।
डॉ. परमार ने बताया कि बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी गौरव वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम, जैव विविधता संरक्षण एवं स्वदेशी पारंपरिक ज्ञान में आदिवासी का योगदान विषय पर इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन 28 और 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें