● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित जुलॉजी विभाग में 15 से 17 दिसंबर तक नई शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशों के तहत स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्कशॉप(कार्यशाला) का आयोजन किया जाएगा।
बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु भी इसमें सहयोग करेगा। मंगलवार को वर्कशॉप के पोस्टर का लोकार्पण कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा ने अपने कार्यालय कक्ष में किया।
विश्वविद्यालय और बायोकार्ट इंडिया के बीच पहले ही मानव अनुवांशिकी, अनुवांशिक बीमारियों एवं मानव अनुवांशिक शास्त्र के शोध-अध्ययन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके
हैं। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स एवं रिसर्च स्कॉलर निशुल्क बायोकार्ट इंडिया, बेंगलुरु में जाकर शोध कार्य कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय जंतुविज्ञान विभाग के एचओडी प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बायोकार्ट इंडिया वर्तमान में वनस्पति एवं जंतु विज्ञान की अनुवांशिकी पर उन्नत शोध कर रही है, जिससे विवि में क्षेत्र के अध्ययन एवं शोध को नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, एचओडी प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव,डीएसडब्लू डॉ. अशोक कुमार सिंह, डीन विज्ञान संकाय प्रो. संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें