● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय(बीएनएमयू) में 10 दिसम्बर को सीनेट की बैठक होगी। इस बैठक के लिए विश्वविद्यालय ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी।
अब राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने कुलपति प्रो बीएस झा को पत्र भेजकर कहा है कि कुलाधिपति ने इसकी अनुमति दे दी है।
बैठक 10 दिसम्बर को होगी और कुलाधिपति ने अध्यक्षता के लिए कुलपति को अधिकृत किया है। इस बैठक में विश्वविद्यालय के निमित्त प्रस्तावित कार्य सूचियों में वार्षिक बजट 2026-27 का अनुमोदन, आय-व्यय लेखा प्रतिवेदन आदि कार्य सूचियों को रखा जाएगा।
इसके पहले विश्वविद्यालय में अन्य निकाय/इकाइयों की बैठक पहले से हो रही है।
इसी कड़ी में 19 नवंबर को एकेडमिक काउंसिल और 22 नवंबर सिंडिकेट की पहली बैठक को हुई है।
अब सिंडिकेट की दूसरी बैठक 29 नवंबर को होगी।
इनमें होने वाले निर्णयों को सीनेट की बैठक में रखे जाएंगे।
बीएनएमयू में सीनेट की 26वीं साधारण वार्षिक बैठक 10 दिसम्बर 2025 रोज बुधवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर(ओल्ड कैम्पस) स्थित प्रेक्षागृह में होगी।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें