मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक/नॉर्थ परिसर स्थित विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
विभाग के सभी प्राध्यापकों ने मिलकर संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉ. अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।इस अवसर पर एचओडी डॉ सीपी सिंह ने सभी प्राध्यापकों व अतिथियों को अंगवस्त्र, पाग व मेमोंडम से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि
26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिन 1949 में भारत का संविधान अंगीकृत हुआ था। यह दिवस नागरिकों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है।
इतिहास विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि संविधान देश की एकता, समानता और न्याय का आधार है। हमें इसके आदर्शों का सम्मान करना चाहिए।
इससे पहले विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में दिन के 1:30 बजे शोधार्थी अरुण कुमार महतो का पी-एचडी का ऑनलाइन मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। बाह्य परीक्षक के रूप में डॉ.मनोज तिवारी, दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं शोध पर्यवेक्षक सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेंद्र कुमार के सफल निर्देशन में हुआ।
पीएचडी ऑनलाइन सफल मौखिकी के उपरांत विभाग द्वारा शोधार्थी को उपहार स्वरूप मेडल देने की एक सकारात्मक शुरुआत की गई है। इससे स्टूडेंट्स को आत्मबल एवं हौसला बढेगा।
इस मौके पर प्रो विमल कुमार सिंह, सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव, समाजशास्त्र के एचओडी राणा सुनील कुमार सिंह, उर्दू विभाग के हेड प्रो. मोहम्मद अहसान, डॉ दीपक कुमार राणा, डॉ अजय कुमार अनिल कुमार, डॉ, प्रफुल्ल कुमार, डॉ.खुशबू कुमारी डॉ.शक्ति प्रसाद तिवारी, डॉ विवेक कुमार,अमिश कुमार, संजीव कुमार, मो. तौकीर हाश्मी, .प्रभाकर कुमार, डॉ.संतोष कुमार, एवं शोधार्थी सुभाष कुमार गुरुदयाल कुमार,प्रकाश कुमार, मनोज कुमार तांती,प्रशांत कुमार,सुशील कुमार, सुभाष पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें