मधेपुरा:" अंतर महाविद्यालय एथेलेटिक्स(पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का कुलसचिव ने किया शुभारंभ"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

मधेपुरा:" अंतर महाविद्यालय एथेलेटिक्स(पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का कुलसचिव ने किया शुभारंभ"...

मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स(पुरुष/महिला ) प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा की मेजबानी में पार्वती साइंस कॉलेज, कीर्ति क्रीड़ा मैदान, पथराहा मधेपुरा में 2 नवंबर 2025 को आरंभ हुआ। इसका विधिवत उद्घाटन डीएसडब्लू प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर  एवं प्रधानाचार्य प्रो पवन कुमार ने झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। 
सर्वप्रथम एनसीसी के कैडेटों द्वारा उन्हें सलामी दी गई। उन्होंने कीर्ति बाबू के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर मंचासीन होते हुए सभी कॉलेजों से आए हुए खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया। 
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने डीएसडब्लू प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ अशोक कुमार ठाकुर,निदेशक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद प्रो.(डॉ.) मो.अबुल फजल, उप निदेशक डॉ. जैनेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा,  सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक सह खेल गुरु संत बाबू,विश्वविद्यालय कोच डॉ रामकृष्ण यादव,साइकोलॉजी हेड सह पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार को माला, पाग एवं शॉल देकर सम्मानित किया। 
आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में प्रधानाचार्य ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन का दायित्व पीएस कॉलेज  को दिया गया है। तीन दिवसीय इस एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अलग-अलग महाविद्यालयों के 200 से अधिक खिलाड़ी और पीटीआई शामिल हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के सहयोग और अपने कॉलेज के शिक्षकों एवं  कर्मियों के सहयोग से निश्चित ही हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने का प्रयास करेंगे ।
 उन्होंने  आभार प्रकट किया की एथलेटिक्स प्रतियोगिता जैसे वृहद कार्यक्रम को करने का दायित्व उन्हें दिया गया है। 
डीएसडब्लू प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह ने इस आयोजन के लिए पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य,  शिक्षक गण एवं शिक्षक कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की निश्चित ही पार्वती विज्ञान महाविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में सक्षम होगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और विश्वविद्यालय से जारी खेल कैलेंडर के अनुसार उन्हें सभी खेलों में भाग लेकर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करेगी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देगी और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सदैव अपना सहयोग और मार्गदर्शन देती रहेगी। 
 कुलसचिव प्रो.( डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य के आग्रह पर मंच से ही आश्वासन दिया की जल्द ही कीर्ति क्रीड़ा मैदान, पथराहा की घेराबंदी व बाउंडरी वॉल की जाएगी और इसे एक खेल परिसर का स्वरूप दिया जाएगा उसके लिए विश्वविद्यालय संपूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगी।
एकलव्य प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का नेतृत्व करने वाले पीएस कॉलेज के अखिलेश कुमार को मशाल प्रदान कर डीएसडब्लू  प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर  व प्रधानाचार्य  प्रो पवन कुमार ने इस खेल का शुभारंभ करवाया।
इस प्रतियोगिता में पीएस कॉलेज,टीपी कॉलेज,कॉमर्स कॉलेज साहूगढ़,एमएलटी कॉलेज सहरसा, केपी कॉलेज मुरलीगंज, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, संत अवध कीर्ति नारायण  डिग्री कॉलेज मधेपुरा,  एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा, बीएसएस कॉलेज सुपौल, एचपीएस कॉलेज निर्मली और आरएम कॉलेज सहरसा के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं । 
तीन दिवसीय इस खेल का आगाज 800 मी और 100 मी के पुरुष/महिला खिलाड़ियों के दोड़ से आरंभ हुआ । 800 मी पुरुष वर्ग में नीतीश कुमार यूबीके कॉलेज, करामा को पहला, सुरेश कुमार मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा को दूसरा, भवेंद्र कुमार एम एल टी कॉलेज, सहरसा को तीसरा स्थान मिला। 800 मी महिला वर्ग में मुस्कान खातून एचएस कॉलेज, उदाकिशनगंज ने पहला, टीपी कॉलेज मधेपुरा की शिवानी कुमारी ने दूसरा और पीएस कॉलेज मधेपुरा की रंजन कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
रेफरी के रूप में  दिलीप कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, प्रेम कुमार, प्रिय रंजन कुमार, कंचन कुमार कुंज, रमेश कुमार, कैलाश कुमार कौशल, अमरेंद्र कुमार अमर मौजूद रहे । 
 मंच संचालन बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रो. अजय अंकोला, खिलाड़ियों का मैदान में प्रवेश डॉ. राम सिंह द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया।
 संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष  प्रो. रीता कुमारी के निर्देशन में किम्मी प्रिया, प्रतिभा, गौरी, श्रेया और कृष्ण कुमार ने कुलगीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
 इस मौके पर संत अवध  डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ देव प्रकाश, डॉ सारंग तनय, डॉ कपिलदेव कुमार, डॉ हरेकृष्णा, डॉ श्याम कुमार, डॉ सुजीत कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर शशि कुमार झा, डॉ कृशानु दयासी, डॉ धनंजय कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार डां एनके झा, डॉ. सुमेध आनंद, डॉ राजीव जोशी,अंशु कुमार सिंह, नीतीश कुमार, भूषण कुमार,रविंद्र कुमार, रविशंकर कुमार सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages