मधेपुरा: "टीपी कॉलेज के फील्ड के बीचोबीच जबरन बनाया जा रहा है सड़क विश्वविद्यालय बना मुक दर्शक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 3 जनवरी 2022

मधेपुरा: "टीपी कॉलेज के फील्ड के बीचोबीच जबरन बनाया जा रहा है सड़क विश्वविद्यालय बना मुक दर्शक

मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू एवं टीपी कॉलेज से बिना एनओसी लिए टीपी कॉलेज के फील्ड होकर जबरन सड़क/रोड बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
इसको लेकर बीएनएमयू के प्रभारी कुलसचिव ने 25 दिसम्बर 2021 को ही मधेपुरा एसपी को एक पत्र लिखा है। डीएम, डीएसपी सदर, सदर थाना प्रभारी, प्राचार्य टीपी कॉलेज, प्रॉक्टर, परिसंपदा व विकास पदाधिकारी बीएनएमयू, कुलपति के निजी सहायक को भी पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित किया है।
पत्र लिखे जाने के बाबजूद अब तक सड़क निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगी है।  प्रभारी कुलसचिव द्वारा एसपी को लिखे पत्र में कहा गया है कि टीपी कॉलेज के खेल मैदान पर अवैध/जबरन रूप से सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि बीएनएमयू एवं टीपी कॉलेज से किसी प्रकार का एनओसी नहीं लिया गया है।
टीपी कॉलेज के खेल मैदान के जमीन पर सड़क/रोड निर्माण करना छात्र हित के प्रतिकूल है। फील्ड के बीच रोड निर्माण होने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी होगी।  कॉलेज का खेल प्रभावित होगा।
मालूम हो कि बीएनएमयू द्वारा यूनिवर्सिटी खेल टूर्नामेंट का आयोजन भी इसी फील्ड पर होता है। कई बार क्रिकेट का कोसी प्रीमियर लीग(केपीएल) आयोजन भी डे नाइट हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा नियोजन मेला भी लगा है। टीपी कॉलेज का फील्ड एक धरोहर है, कई स्टूडेंट्स इस फील्ड पर प्रैक्टिस कर सरकारी सेवा में गये हैं। टीपी कॉलेज प्रशासन आज मौन क्यों है?
विगत 3 महीनों से पंचायत चुनाव-2021 हुए, टीपी कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया।अगर आज टीपी कॉलेज का फील्ड नहीं होता तो रोज कॉलेज चौक व पेट्रोल पंप पर भीषण जाम लगता। 
पहले चरण में हुए मधेपुरा ब्लॉक के लिए हुए मतगणना के रोज का महाजाम याद है ना?
तथाकथित जिम्मेदार लोग या बीएनएमयू/कॉलेज प्रशासन  चुपचाप हैं, ये किसी बड़े उग्र आंदोलन को उकसा रहे हैं।।।

1 टिप्पणी:

  1. घोर कलयुग में तो ऐसा होगा ही।
    लेकिन अब भी तो जागो मधेपुरा वालों।
    हित के साथ अहित के लिए हमलोग को एकजुट होने की जरूरत है।

    जवाब देंहटाएं

Post Bottom Ad

Pages