● Sarang Tanay@Madhepura.
मुरलीगंज(मधेपुरा): केपी कॉलेज मुरलीगंज में प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव रंजन के सेवानिवृत्ति के उपरांत डॉ जवाहर पासवान ने प्राचार्य ने रूप में पदभार ग्रहण किया।31 दिसम्बर 2021 को दिन के 2:30 बजे केपी कॉलेज में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव रंजन के सेवानिवृत्ति के उपरांत बीएनएमयू के प्रत्रांक- GS(05/95)-956/2021, बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम-1976 की धारा 10(11)(16) के अनुसार 31 दिसम्बर 2021 को केपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के सेवानिवृत्ति के मद्देनजर डॉ जवाहर पासवान एसोसिएट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट, टीपी कॉलेज मधेपुरा की पदस्थापना तत्काल प्रभाव से केपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में मुरलीगंज की गई है।
31 दिसम्बर 2021 को 2:30 बजे नवनियुक्त प्राचार्य का NCC के कैडेट्स ने ताली बजाकर स्वागत किया। नवनियुक्त प्राचार्य के रूप में डॉ जवाहर पासवान ने प्राचार्य चेम्बर पहुँचकर डॉ राजीव रंजन से कार्यालय का हैंड ओवर प्राप्त किया। वहीं हैंडओवर के उपरांत डॉ राजीव रंजन ने डॉ जवाहर पासवान को माला पहनाकर स्वागत किया एवं प्राचार्य की कुर्सी पर बैठाया।
नवनियुक्त प्राचार्य ने केपी कॉलेज के संस्थापक स्व. कमलेश्वरी प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मीडिया से बात करते हुए हुए उन्होंने कहा कि केपी कॉलेज मेरा घर है। 27 जून 2003 को कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया, 2003 से 2010 तक लगातार कॉलेज में सेवा देता रहा। 2010 में डॉ जवाहर पासवान का ट्रांसफर यूनिवर्सिटी द्वारा टीपी कॉलेज मधेपुरा कर दिया गया, अब एक बार फिर 31 दिसम्बर 2021 को केपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
केपी कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि उन्हें केपी कॉलेज में प्राचार्य की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है। इस दायित्व का निर्वहन करते हुए आर्थिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़े इलाके में सुशिक्षित समाज का अलख जगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
स्टूडेंट्स क्लास रूम तक पहुँचे, समाज मे ऐसा माहौल बनाया जाएगा। ताकि स्टूडेंट्स खुद व खुद क्लास रूम तक पहुँचने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि केपी कॉलेज को सर्वागीण विकास की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार और यूनिवर्सिटी से समन्वय स्थापित कर कॉलेज का शैक्षणिक विकास किया जाएगा।
मौके पर टीपी कॉलेज के प्राचार्य केपी यादव, शंभू नारायण यादव, डॉ एल के लक्ष्मण, डॉ अमरेन्द्र कुमार,सारंग तनय, पृथ्वीराज यदुवंशी, डॉ शंकर कुमार मिश्रा, डॉ सुभाष पासवान,डॉ पंकज कुमार, शैलेंद्र कुमार, आनंद कुमार भूषण, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, शंकर सुमन, अरबिंद डिसिल्वा, सुनील गुप्ता, डॉ संजय कुमार, डॉ उपेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें