उदाकिशुनगंज : प्रोफेसर हत्याकांड की घटना में तीन के खिलाफ केस दर्ज - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 1 मार्च 2021

demo-image

उदाकिशुनगंज : प्रोफेसर हत्याकांड की घटना में तीन के खिलाफ केस दर्ज

IMG-20210228-WA0086

मधेपुरा
। उदाकिशुनगंज थानांतर्गत पीपरा करौती रहटा पंचायत के छर्रापट्टी गांव में रविवार को हुए शिक्षक हत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।  पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर केस दर्ज किया है। वहीं घटना का कारण अबतक पूर्व रंजिश के तहत जमीन संबंधित बिवाद बताया जा रहा है। पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान तेज कर दी है। हलांकि किसी भी आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है।

 इस बाबत थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि नामजद सभी आरोपियों के छुपने के सभी संभावित करीब एक दर्जन ठिकाने पर छापेमारी की गई है। लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है। 

बताया गया कि घटना रविवार को दिन के करीब 2:00 बजे की बताई गई है। मृतक शिक्षक जयजयराम यादव का शव शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन गाँव स्थित डेहरा भित्ता के मक्के के खेत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक शिक्षक की पत्नी ने दर्ज केस में बताया है कि अपहरण की घटना की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक सहित एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को दूरभाष के माध्यम से दी गई थी। दर्ज केस में सुशील यादव, गजेंद्र यादव और कलाधर राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। 

मालूम हो कि उदाकिशुनगंज थानांतर्गत शाहजादपुर पंचायत अंतर्गत  डेहरा भित्ता के पास रविवार को मक्के के खेत से एक बुजुर्ग ब्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव को देखने के लिए आस- पास के गांव से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे । घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह अपने साथ दरोगा सुरेंद्र प्रसाद, कामेश्वर पांडे सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव की पहचान बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज  के प्रो. जयजयराम यादव के रूप में की गई। बताया गया कि मृतक के शरीर में दो गोली मारी गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया । बताया गया कि मृतक प्रोफेसर की पत्नी ने एक दिन पूर्व थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह को व्हाट्सएप के माध्यम से पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन में प्रोफेसर की पत्नी ने कहा था कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है । साथ में उनका पुत्र भी है। सूचना मिलने के बाद शनिवार को पुलिस काफी छानबीन की। लेकिन प्रशासन को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। रविवार को सूचना मिली कि शहजादपुर पंचायत के डेहरा नहर के भित्ता के पास  मक्के के खेत में एक शव मिली है।

बताया गया कि रविवार को कुछ लोग खेत में काम करने जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने चप्पल देखा, जिसे देखकर लोगों को शक हुआ कि मकई खेत में कोई व्यक्ति है। पास जाकर देखा तो पाया कि वहां एक शव मिला। शव को देखते ही लोगों ने हल्ला करना शुरू किया। शोरगुल सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे लोग जमा हो गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages