BNMU:"डॉ. प्रीति गुप्ता ने उपकुलसचिव(शैक्षणिक) के रूप में लिया योगदान"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

BNMU:"डॉ. प्रीति गुप्ता ने उपकुलसचिव(शैक्षणिक) के रूप में लिया योगदान"...

मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू क्षेत्रान्तर्गत पी.जी. सेंटर, सहरसा  अर्थशास्त्र विभाग के सीनियर अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीति गुप्ता ने गुरुवार को कुलसचिव प्रो डॉ अशोक  कुमार ठाकुर के समक्ष उपकुलसचिव(शैक्षणिक)  के रूप में योगदान दिये।
इस बाबत कुलसचिव प्रो डॉ अशोक कुमार ठाकुर  ने 22 जुलाई 2025 को ही कुलपति के आदेश से अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल सचिवालय के पत्रांक- BSU(Directive)-43/2025-1249/रा.स.(l) दिनांक- 11.07.2025 के आलोक में निर्गत दिशा निर्देश के अनुपालनार्थ डॉ दीपक कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष , विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग, बीएनएमयू मधेपुरा को उपकुलसचिव(शैक्षणिक) के दायित्व से विमुक्ति फलस्वरूप डॉ प्रीति गुप्ता को सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग पीजी सेंटर सहरसा को उपकुलसचिव(शैक्षणिक) का दायित्व अगले आदेश तक के लिए प्रदान किया जाता है।
बीएचयू से की है पढ़ाई:
मालूम हो कि डॉ प्रीति गुप्ता  ने स्नातक, पीजी  की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) से की है।
इन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। डॉ. प्रीति को प्रसिद्ध संस्थान, "आर्थिक विकास संस्थान, नई दिल्ली" द्वारा आईसीएसएसआर संस्थागत डॉक्टरेट फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी),पटना की अनुशंसा के आलोक में वर्ष 2017 में रमेश झा महिला महिला कॉलेज, सहरसा में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दी। चार-पांच वर्षों के बाद ही इनका तबादला पीजी सेंटर सहरसा हो गया।
इनके निर्देशन में तीन शोधार्थी पीएचडी उपाधि हेतु शोध कार्य कर रहे हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages