● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने सभी पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी, प्रभारी पीजी सेंटर सहरसा, अंगीभूत(सरकारी) एवं एफलिटेड(संबंद्ध) कॉलेजों के प्रधानाचार्य/प्रभारी प्रधानाचार्य को वर्ग संचालन की समय-सारणी उपलब्ध करवाने को लेकर पत्र भेजा है।
जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय विभागों एवं महाविद्यालयों (स्नातक एवं स्नातकोत्तर) के नियमानुसार वर्ग-तालिका आवंटन (शिक्षकों के नाम सहित) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 07 दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर अकादमी शाखा के कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए।
इसे अत्यावश्यक समझा जाए।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें