मधेपुरा:"टीपी कॉलेज के सात सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

मधेपुरा:"टीपी कॉलेज के सात सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह"...


मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज, मधेपुरा में शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को सात सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर सभी शिक्षकों को अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि कहा कि उनका बचपन से ही इस कॉलेज से भावनात्मक जुड़ाव रहा है। वे यहीं के विद्यार्थी भी रहे हैं और यहां शिक्षक के रूप में भी कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में अपने इस पैतृक कॉलेज की सेवा का अवसर मिला है। वे इस कॉलेज की गरिमा को बचाए रखने और इसकी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने हेतु समर्पित हैं। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीएस झा का काफी सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कॉलेज के विकास में अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाई हैं। कार्यरत शिक्षकों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सह रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नदीप ने कहा कि इस कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास है। यहां के कई शिक्षकों ने विधायक, सांसद तथा प्रतिकुलपति एवं कुलपति सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया है। 
इस अवसर पर प्रो. विजेन्द्र प्रसाद यादव (भौतिकी) ने कहा कि अतीत को याद करना हमेशा सुखदायक होता है। हमें अपने अतीत को कभी नहीं भूलना चाहिए।
प्रो. शिवनंदन कुमार (भौतिकी) ने कहा कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से ही कॉलेज की पहचान होती है। इनकी उपलब्धियों से ही कॉलेज का गौरव बढ़ता है।
डॉ. अपूर्व कुमार मल्लिक (रसायनशास्त्र) ने कहा कि इस कॉलेज के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में भी विभिन्न जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। कॉलेज को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। 
प्रो. मनोज कुमार मनोरंजन (गणित) ने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने एचिवमेंट को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। इससे कॉलेज का नाम रौशन होगा।
डॉ. पंकज कुमार (जंतु विज्ञान) ने कहा कि सभी को मिलकर कॉलेज के विकास हेतु तत्पर रहना चाहिए और नैक से मान्यता दिलाने का प्रयास करना चाहिए।
डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन (अंग्रेजी) ने कहा कि कॉलेज को जब भी आवश्यकता हो, सेवानिवृत्त शिक्षक हमेशा सेवा हेतु तैयार हैं।
डॉ. दिनेश कुमार (जंतु विज्ञान) ने कहा कि इस कॉलेज में कार्य करते हुए उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि हमें अतीत से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान को संवारना है और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होना है।
 अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, डॉ. मधुनंदा, डॉ. मिन्टू कुमार मेमन, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर संयुक्त सचिव द्वय मिथिलेश कुमार एवं डॉ. कुमार सौरभ, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राणा, ले. गुड्डु कुमार, डॉ. यासमीन रसीदी, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ. कुमार गौरव, डॉ. प्रियंका भारती, डॉ. भारती कुमारी,  डॉ. जावेद अहमद, डॉ. शहरयार अहमद, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, अर्जुन साह, कामेश्वर यादव, अशोक कुमार अकेला, बिनोद कुमार, राजीव कुमार रंजन आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages