मधेपुरा/बिहार:ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पटना में आयोजित राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस कार्यक्रम बीएनएमयू की शोधार्थी जयश्री को दो सम्मान मिला। जयश्री को एक साथ दो सम्मान यंग लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड और यंग लाइब्रेरी लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और कोशी स्नातक के विधान पार्षद(एमएलसी) डॉ. संजीव कुमार सिंह के हाथों दोनों सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में लाइब्रेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। सम्मान मिलने के बाद जयश्री ने कहा कि यह सम्मान मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
जयश्री ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके झा, बीडी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत, डॉ. विपिन सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार सहित कई हस्ती मौजूद थे। जयश्री को सम्मान मिलने पर बीएनएमयू के शिक्षक और छात्रों ने उन्हें बधाई दी है।
मधेपुरा की जयश्री ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन की प्रदेश महिला प्रभारी और मधेपुरा जिलाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल जयश्री बीएनएमयू में होम साइंस विभाग से शोध कर रही है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें