BNMU:"दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 29 अगस्त से शुरू,तैयारियां अंतिम चरण में"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

BNMU:"दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 29 अगस्त से शुरू,तैयारियां अंतिम चरण में"...

● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग द्वारा  29–30 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार/सम्मेलन “नेक्स्ट जेन केमिस्ट्री: इनोवेशन्स ड्राइविंग द फ्यूचर” की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। दो दिवसीय सेमिनार/सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति एवं विभागीय शिक्षकों द्वारा लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे हैं।
दो दिसवीय राष्ट्रीय सेमिनार/सम्मेलन के अंतर्गत उद्घाटन सत्र, तकनीकी सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन सत्र का आयोजन होना है।
  कुलपति प्रो.बीएस झा  दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन सत्र  का शुभारंभ करेंगे। 
उद्घाटन सत्र सेंट्रल लाइब्रेरी के सेमिनार हॉल में होगा।
इस अवसर पर देश-विदेश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक, रसायनज्ञ, शिक्षाविद एवं शोधार्थी/छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद विभागीय छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान, कुलगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
सम्मेलन के विभिन्न समांतर तकनीकी सत्रों में “ग्रीन केमिस्ट्री”, आर्गेनोमेटालिक केमिस्ट्री,  “कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स”, “ ए आई एंड डेटा साइंस इन केमिस्ट्री”, कम्प्यूटर डाकिंग, फार्मास्यूटिकल इनोवेशन्स तथा एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी जैसे समकालीन विषयों पर देशभर के विभिन्न राज्यों से आए शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इन सत्रों में विद्वानों एवं शोधार्थियों को परस्पर संवाद एवं विचार-विनिमय का अवसर मिलेगा।
प्रतिभागियों की सुविधा हेतु सम्मेलन के लिए किट बैग, स्मारिका एवं स्टेशनरी सामग्री की व्यवस्था की गई है। साथ ही, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। 
आमंत्रित  व्यक्तियों , विशिष्ट अतिथियों के लिए विश्वविद्यालय अतिथिगृह(गेस्ट हाउस) एवं स्थानीय होटल में आवास की व्यवस्था की जा रही है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages