कॉलेज: "ज्ञान एवं कौशल के बिना डिग्री का कोई मूल्य नहीं: प्रधानाचार्य"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

कॉलेज: "ज्ञान एवं कौशल के बिना डिग्री का कोई मूल्य नहीं: प्रधानाचार्य"...

● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज, मधेपुरा के बीएड फर्स्ट ईयर सेशन 2025-27 इंडक्शन मीट-2025 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसमें  हमारा मुख्य फोकस ज्ञानार्जन एवं कौशल विकास होना चाहिए। ज्ञान एवं कौशल के बिना डिग्री का कोई मूल्य नहीं है। 
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कक्षाओं में नियमित रूप से आना चाहिए और अपने ज्ञानात्मक, भावात्मक एवं क्रियात्मक तीनों पहलुओं में सामंजस स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में आना चाहिए। जिज्ञासु बना रहना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने  कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है। 
शिक्षा मानव को पशु बनने से रोकती है और उसे देवत्व की ओर ले जाती है।‌ 
उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में शिक्षक को आचार्य कहते हैं, जिसका अर्थ है आचरण से शिक्षा देने वाला। 
अतः शिक्षकों को ज्ञान से अधिक चरित्र पर ध्यान देना चाहिए। सुयोग्य शिक्षक ही समृद्ध समाज एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद ने कहा कि दो वर्षीय बीएड में प्रवेश विशेष योग्यताधारी विद्यार्थियों का ही होता है। यह पाठ्यक्रम हमें सामान्य नागरिकों से विशिष्ट नागरिक बनाने में मदद करती है। उन्होंने बीएड पाठ्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी प्रकाश डाला। 
इसके पूर्व अतिथियों ने अतिथियों ने मां सरस्वती एवं संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विभागाध्यक्ष अमित कुमार ने किया‌। 
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष झा ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ. कुंदन कुमार सिंह, विनीत राज, डॉ. विकास आनंद, डॉ. ललन कुमार, डॉ. नदीम अहमद, अमित आनंद, कुंजनलाल पटेल, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. गौरव कुमार चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद, डॉ. मदन मोहन कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 
इस अवसर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, मनीष कुमार, अमित आनंद, दीपक कुमार, सुदिश कुमार, सोनू कुमार, संजीव शानू, सौरभ कुमार, सुमन कुमार, शंकर कुमार, राजू कुमार, पूजा कुमारी, सुमन कुमार, रंजीत कुमार, नैवेद्यम कुमार, मोनिका भारती, सुधा कुमारी, श्वेता कुमारी, दिव्यज्योति, विदुषी सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages