● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विस्तृत अधिसूचना जारी कर पीजी सेकंड सेमेस्टर सेशन 2024-26 की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि, परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है।
इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी एवं 15 जुलाई 2025 को समाप्त होगी।
● विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया:
पीजी सेकंड सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा हेतु विभिन्न विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, स्टैटिस्टिक्स, भूगोल, इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी,पीएलआईआर एलएसडब्ल्यू, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस विषय को रखा गया है।
जबकि ग्रुप बी में गणित (आर्ट्स एंड साइंस), दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, उर्दू, हिंदी, म्यूजिक, मैथिली, इतिहास, होम साइंस, कॉमर्स और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल हैं।
वहीं, एइसी पेपर्स 13 जुलाई से प्रारंभ होगी।
● फर्स्ट सीटिंग में ग्रुप ए और सेकंड सीटिंग में ग्रुप बी की परीक्षा:
फर्स्ट सीटिंग में 8 से 12 जुलाई तक ग्रुप ए की परीक्षा और सेकंड सीटिंग में ग्रुप बी की सैद्धांतिक परीक्षाएं होंगी।
13 से 15 जुलाई के बीच एइसी पेपर सभी समूहों के लिए आयोजित किए जाएंगे।
फर्स्ट सीटिंग सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और सेकंड सीटिंग दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
● विश्वविद्यालय स्तर पर बनाए गए हैं चार केंद्र:
बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने पीजी सेकंड सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सहरसा एवं मधेपुरा में दो-दो परीक्षा केन्द्र बनाये हैं।
मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, आरएम कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
● ससमय जारी होगा एडमिट कार्ड:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से दो-तीन दिन पहले एडमिट कार्ड यूएमआईएस पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित स्टूडेंट्स बीएनएमयू के यूएमआईएस पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे।
● परीक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर परीक्षा के सफल एवं स्वच्छ माहौल में संचालन करने हेतु परीक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा विभाग के संबंधित कर्मियों को निर्देश दे दिये गए हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें