रिजल्ट:"बिहार STET-2025 का रिजल्ट जारी,2.56 लाख स्टूडेंट्स हुए क्वालीफाई"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 5 जनवरी 2026

रिजल्ट:"बिहार STET-2025 का रिजल्ट जारी,2.56 लाख स्टूडेंट्स हुए क्वालीफाई"...

मधेपुरा/बिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB),पटना ने सोमवार को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर कुल 4.42 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिए थे, जिसमें 2.56 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं।
STET-2025 की परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर दो चरणों में हुई थी। पेपर 1 में क्लास 9 से 10 के लिए 2.46 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था, जिसमें से 1.54 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-1 का रिजल्ट 62% रहा है।
वहीं, पेपर 2 में क्लास 11 और 12 के लिए 1.95 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था, जिसमें से 1. 02 लाख स्टूडेंट पास हुए हैं। इनका रिजल्ट 52% रहा है। दोनों पेपर मिलाकर 57% स्टूडेंट पास हुए।
STET 2025 परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया गया था-
● पेपर I: सेकेंडरी स्तर (कक्षा 9वीं-10वीं)।

● पेपर II: सीनियर सेकेंडरी स्तर (कक्षा 11वीं-12वीं)।

परीक्षा के बाद बिहार बोर्ड ने 24 नवंबर 2025 को STET 2025 की प्रोविजनल आंसर-की भी जारी की थी।।
सोर्स:दैनिक भास्कर डिजिटल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages