युवा दिवस:"अंतरराष्ट्रीय स्तर विवेकानंद ने भारत को दिलाई नई पहचान: डॉ. देवप्रकाश"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

युवा दिवस:"अंतरराष्ट्रीय स्तर विवेकानंद ने भारत को दिलाई नई पहचान: डॉ. देवप्रकाश"...

मधेपुरा/बिहार:   भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत  संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
 कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत, मधेपुरा इकाई और संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) की ओर से किया गया। 
इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन, विचार और युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर केंद्रित परिचर्चा का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. देव प्रकाश ने की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। अल्प आयु में ही उन्होंने देश और समाज के लिए असाधारण योगदान दिया तथा युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव का मार्ग दिखाया। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सह प्राध्यापक डॉ. संजय परमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार युवाओं को आत्मबल और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हमें वर्षों में नहीं बल्कि कर्मों में जीना विवेकानंद ने सिखाया है। मेरा युवा भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।
 उन्होंने बताया कि मेरा युवा भारत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 
मंच संचालन प्रो. बिभाष कुमार ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य  प्रो. ओम प्रकाश, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. तेज नारायण यादव,  उप प्रधानाचार्य प्रो. पुरुषोत्तम यादव, प्रो नितेश कुमार, प्रो अभिलेख कुमार, डॉ कपिलदेव कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. कुंदन कुमार, प्रो. निशा कुमारी, प्रो स्वाति, प्रो कल्पना कुमारी, अखलेन्दु आनंद,  प्रो.राजेश कुमार, प्रो. कृष्ण कुमार, दिव्यांशु कुमार, गोलू कुमार, मुन्ना कुमार, नवनीत सम्राट, राजा, रविंद्र, नीतीश समेत अन्य युवा उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages