मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो. बीएस झा की अध्यक्षता में सीनेट की 26वीं वार्षिक बैठक प्रशासनिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। फाइनेंस एडवाइजर चतुर किस्कू ने बजट अभिभाषण प्रस्तुत किया।
बजट में विश्वविद्यालय के अनुमानित व्यय 11 अरब 64 करोड़ 98 लाख 87 हजार 599 रुपये, जबकि अनुमानित आय 1 अरब 59 करोड़ 23 लाख 28 हजार 406 रुपये दिखाया गया है। इस हिसाब से 10 अरब 05 करोड़ 75 लाख 59 हजार 193 रुपये के घाटे का प्रावधान किया गया है। विश्वविद्यालय ने इस अंतर के लिए उच्च शिक्षा विभाग से राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
कुलपति प्रो. झा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 31 मार्च 2026 तक सभी सेशनों/सत्र को पूरी तरह नियमित कर दिए जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने डेटा सेंटर और समर्थ पोर्टल के माध्यम से पैट(PAT)-2024 और पैट(PAT) -2025 परीक्षा एवं परिणाम प्रकाशन सफलतापूर्वक पूरा किया।
उन्होंने दावा किया कि पीएचडी/पैट इंट्रेंस परीक्षा के सत्र नियमितीकरण में बीएनएमयू पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है।
कुलपति ने प्रशासनिक सुधारों की जानकारी देते हुए कहा कि माइग्रेशन आवेदन फॉर्म अब विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है। मूल प्रमाण पत्र की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। मूल प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस के द्वारा स्पीड पोस्ट डाक से स्टूडेंट्स के स्थायी पते/एड्रेस भेजने की व्यवस्था भी लागू हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से पूरी तरह पेपरलेस सिस्टम लागू करने पर जोर दिया जाएगा।।
● सोर्स:दैनिक भास्कर डिजिटल।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें