मधेपुरा/सहरसा: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आरएम(राजेंद्र मिश्र)कॉलेज, सहरसा में पुरुष नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) द्वितीय इकाई एवं सेहत केंद्र के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गुलरेज रौशन रहमान ने की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी आज के बढ़ते जनसंख्या को नियंत्रित करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है। इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है। समाज में जिन लोगों का परिवार परिपूर्ण हो गया है, उन लोगों को आगे आकर समाज को जागृत करना चाहिए। आरएम कॉलेज में सेहत केंद्र स्थापित है। सेहत केंद्र के नोडल सह एनएसएस द्वितीय इकाई के पीओ डॉ. अमिष ने बताया कि आज भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या विस्फोट है। आज भारत जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। अज्ञानतावश अथवा जानकारी के अभाव में लोग परिवार नियोजन का सारा ठिकरा महिलाओं पर फेंक देते हैं, जो कि गलत है। महिलाओं के साथ हम पुरुषों का भी जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग बराबर का होना चाहिए। जिनका परिवार परिपूर्ण हो गया है, उन्हें पुरुष नसबंदी कराकर समाज को जागृत करने के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। यह प्रक्रिया काफी ही आसान होता है।
इस मौके पर डॉ. राजीव झा, डॉ. कविता कुमारी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रामानंद रमन, डॉ. लक्ष्मी कुमार कर्ण, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. नागेंद्र राय, डॉ. प्रतिभा कपाही, आलोक कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. बाबर खान, अमित कुमार, डा. निशित रंजन, डॉ. सतीश राज, डॉ. सुरेश प्रियदर्शी, डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, डॉ. प्रियदर्शनी, डॉ. बिट्टू मिश्रा, प्रधान सहायक नंदकिशोर सहित अन्य मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें