● Dr. Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय(बीएनएमयू) ने अधिसूचना जारी कर सीनेट(अधिषद) की आगामी प्रस्तावित बैठक के निमित्त विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों/ समितियों की निर्धारित बैठक के
क्रम संख्या- 05,06, 07, 08 एवं 09 पर अंकित संबंधन एवं नव शिक्षण कार्यक्रम समिति, विद्वत समिति(एकेडमिक कॉउन्सिल), वित्त समिति अभिषद/सिंडिकेट(प्रथम) एवं सिंडिकेट/अभिषद(द्वितीय) की बैठकों को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उक्त समितियों/निकायों की पुनः नई तिथि निर्धारित होने पर संबंधित विभागों/कोषांग को सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस बाबत कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कुलपति प्रो बीएस झा के आदेश से अधिसूचना भी जारी कर दी है।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें