मधेपुरा:"आदर्श आचार संहिता लागू होने से शिक्षक संघ का पाँचवाँ अधिवेशन स्थगित"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

मधेपुरा:"आदर्श आचार संहिता लागू होने से शिक्षक संघ का पाँचवाँ अधिवेशन स्थगित"...

मधेपुरा/बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आगामी 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाला बीएनएमयू शिक्षक संघ का पांचवां अधिवेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
 यह जानकारी शिक्षक संघ के महासचिव प्रो. अशोक कुमार ने दी। इस आशय का निर्णय संघ की कॉमर्स कॉलेज में आयोजित बैठक में ली गई। उन्होंने बताया कि अब यह अधिवेशन विधानसभा चुनाव-2025 संपन्न होने के बाद आयोजित होगा। इसकी तिथि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि संघ के अधिवेशन का आयोजन स्थल पूर्ववत भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़ (मधेपुरा) ही रहेगा। साथ ही आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियां जारी रहेंगी। प्रायः सभी महाविद्यालयों से संघ की सदस्यता राशि भी प्राप्त हो चुकी है। शेष जगहों से सदस्यता राशि और विज्ञापन आदि प्राप्त करने का भी प्रयास किया जाएगा। महासचिव ने बताया कि सम्मेलन के अवसर पर "नई शिक्षा नीति-2020 एवं उसके प्रभाव" विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा, जिसका कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। 
बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. डीएन साह, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार झा, डॉ. शेफालिक शेखर, डॉ. कुमारी अपर्णा, डॉ. कपिलदेव पासवान, डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ. ललन कुमार ललन सहित अन्य मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages