सहरसा: "आरएम कॉलेज में नगर निगम के सौजन्य से हो रहा है जीर्णोद्धार"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

सहरसा: "आरएम कॉलेज में नगर निगम के सौजन्य से हो रहा है जीर्णोद्धार"...

सहरसा: छठ पर्व को लेकर आरएम कॉलेज परिसर स्थित पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य का प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने निरीक्षण किया। नगर निगम सहरसा द्वारा हो रहे जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते प्रधानाचार्य प्रो. गुलरेज रौशन रहमान ने एजेंसी से बेहतर काम करने को कहा।
 उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के रूप में मनाया जाता है। कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि छठ पूजा से पहले सभी काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने पोखर के चारों तरफ साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। प्रो. रहमान ने कॉलेज के कर्मचारियों से भी परिसर की साफ सफाई अच्छी तरह करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र से इस पर व्यापक चर्चा कर पर्व की सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने की बात कही। 
उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं को धनतेरस, दीपावली और छठ की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि दीपावली-छठ पूजा को लेकर अब कॉलेज में 28 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा। अवकाश के बाद शैक्षणिक गतिविधि बेहतर तरीके से शुरू होगी।
 मौजे पर पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र, डॉ. राजीव कुमार झा, डॉ. कुमारी अपर्णा, डॉ. रामानंद रमण, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. संजय कुमार परमार, डॉ. प्रवीण घोष, डॉ. सुरेश प्रियदर्शी, डॉ. आनंद मिश्रा, शिवम कुमार, सुधाकांत सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages