मधेपुरा:"37 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में,दो कैंडिडेट्स ने लिया नाम वापस"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

मधेपुरा:"37 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में,दो कैंडिडेट्स ने लिया नाम वापस"...

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव -2025 के निमित्त 70- आलमनगर, 71- बिहारीगंज, 72- सिंहेश्वर(एससी), 73- मधेपुरा में 20 अक्टूबर  को सामान्य प्रेक्षक की देखरेख तथा सीसीटीवी एवं विडियोगाफी के निगरानी में नाम वापसी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
 जिसमें 72- सिंहेश्वर (एससी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नंदन कुमार (AAP) तथा 73- मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र दास (निर्दलीय) ने अपना नाम वापस लिया।
 नाम वापसी के पश्चात् 
70- आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 10 है। जिनमें नरेंद्र नारायण यादव (JDU), अख्तर मंसूरी (दि नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया), नवीन कुमार (VIP), मोहन शर्मा (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी), सुबौध कुमार सुमन (जनसुराज पार्टी), अमर कुमार सिंह (निर्दलीय), चानो ऋषिदेव (निर्दलीय), विनोद आशीष (निर्दलीय), रुबी कुमारी (निर्दलीय) तथा विक्रम कुमार गुप्ता (निर्दलीय) शामिल हैं।

71- बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या -7 है। जिनमें निरंजन कुमार मेहता (JDU), रविन्द्र कुमार (BSP), रेणु कुमारी(RJD), अमलेश राय (जनसुराज पार्टी), पंकज कुमार जायसवाल (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्यूनिस्ट), कर्ण कुमार मिश्रा (निर्दलीय), मोहम्मद सजाम (निर्दलीय) शामिल हैं।
72- सिंहेश्वर (एससी) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या -8 है। जिसमें चंद्रहास चौपाल (RJD),  रमेश ऋषिदेव (JDU), सुभाष कुमार (BSP), प्रमोद कुमार राम (जनसुराज पार्टी), बबलू श्रषिदेव  (निर्दलीय), बमबम कुमार (निर्दलीय), मंजू देवी (निर्दलीय) तथा बिरेंद्र कुमार शर्मा शामिल हैं।
73- मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने वाले कैंडिडेट्स की संख्या -12 है। जिसमें कविता कुमारी साहा (JDU), चन्द्रशेखर (RJD), मुकेश‌ कुमार ( AAP), ललन कुमार राम(BSP), कामेश्वर यादव (आदर्श मिथिला पार्टी), प्रदीप कुमार, (जागरूक जनता पार्टी), मो. आशीफ आलम (दि नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया), शशि कुमार (जनसुराज पार्टी), संजय यादव (जनशक्ति जनता दल), सुरेन्द्र यादव (पोउटिसट ब्लाक इंडिया), प्रणव प्रकाश (निर्दलीय) तथा संजय कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं।
नाम वापसी के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के अलावे 70- आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री रघुराज एम. आर. (IAS), 71- बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन कुमार सिंह (IAS), 72- सिंघेश्वर (एससी) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री डी. प्रशांत कुमार रेड्डी (IAS) तथा 73- मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री ए. आनंद कुमार (IAS) शामिल रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages