30 सितंबर सोमवार को सहरसा जिला पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई -141 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ जब्त - एक देसी कट्टा , एक कारतूस और दो खोखा बरामद। - एक कार जब्त - 80 लीटर देसी शराब भी हुआ बरामद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

30 सितंबर सोमवार को सहरसा जिला पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई -141 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ जब्त - एक देसी कट्टा , एक कारतूस और दो खोखा बरामद। - एक कार जब्त - 80 लीटर देसी शराब भी हुआ बरामद

सोमवार 30 सितंबर को सहरसा जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का आंकड़ा एसपी हिमांशु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। 
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस अधिकारियों द्वारा जहां 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिनमें से 10 अभियुक्त को जेल भेजा गया। वहीं 3 अभियुक्त को रिकॉल पर थाना से मुक्त कर दिया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से व्यवहार न्यायालय द्वारा निर्गत 8 वारंटों का निष्पादन हुआ। वही थाना में दर्ज कांड में 1 वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई। चोरी की घटना में जहां 4 चोर गिरफ्त में लिए गए। वहीं आर्म्स एक्ट के मामले में भी 1 अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।नशे के 3 कारोबारी और 1 शराबी को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि इस दौरान हुए वाहन जांच में 19 हजार रुपए का राजस्व जमा हुआ। साथ ही एक देसी कट्टा , एक कारतूस , दो खोखा , एक कटर ब्लेड , एक कार और 15 लीटर सरसों तेल जब्त की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages