● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: मधेपुरा के भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय में बडा बदलाव हुआ है। वर्तमान रजिस्ट्रार डॉ मिहिर कुमार ठाकुर के जगह पर प्रो. विपिन कुमार राय को राजभवन द्वारा रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के अंगीभूत इकाई एस.आर.पी.एस. कॉलेज जैतपुर, मुजफ्फरपुर के प्रभारी प्राचार्य को प्रो. विपिन कुमार राय को भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का कुलसचिव(रजिस्टार) बनाया गया है।
वे कुलसचिव डा.मिहिर कुमार ठाकुर की जगह लेंगे। प्रो. विपिन कुमार राय को अगले आदेश तक के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इसको लेकर राजभवन द्वारा सोमवार के शाम में अधिसूचना जारी किया गया है।
प्रधान सचिव ने जारी किया लेटर:
इस संबंध में राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु ने सोमवार को अधिसूचना जारी किया है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (यथा संशोधित) की धारा 15 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलाधिपति ने समुचित
विचार-विमर्श के बाद, प्रोफेसर वीपिन कुमार राय प्रभारी प्राचार्य, एस.आर.पी.एस. कालेज, जैंतपुर, मुजफ्फरपुर को रजिस्ट्रार के पद पर बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक नियुक्त किया है।
इसके साथ ही भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) विमलेन्दु शेखर झा को डा. मिहिर कुमार ठाकुर को तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा है।
भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय में कुलसचिव बदले जाने पर विश्वविद्यालय गलियारों एवं कॉलेज चौक पर चर्चाओं का दौड़ शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया पर जारी नोटिफिकेशन वायरल होने लगा है।
सूत्र बतातें हैं कि नए रजिस्ट्रार बुधवार को संभवतः योगदान दे सकते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें