मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में प्रो विपिन कुमार राय नए कुलसचिव होंगे।
इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश से राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के प्रधान सचिव आर एल. चोंग्थू ने सोमवार को अधिसूचना जारी किया है। 
इसमें कहा गया है कि
बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (अद्यतन संशोधित) की धारा 15 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलाधिपति ने उचित विचार-विमर्श के बाद, प्रोफेसर वीपिन कुमार राय प्रभारी प्राचार्य, एस.आर.पी.एस. कालेज, जैंतपुर, मुजफ्फरपुर को रजिस्ट्रार के पद पर बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक नियुक्त किया है।
मालूम हो कि बीएनएमयू के निवर्तमान कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने दो-तीन पहले ही अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें