मधेपुरा/बिहार: बी.एन मंडल विश्वविद्यालय में 18 वीं लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सात मई को छुट्टी रहेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण का मतदान 7 मई रोज मंगलवार को होना निर्धारित है। इसके अंतर्गत मधेपुरा एवं सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी चुनाव होना है। उक्त दिवस को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु बीएनएमयू मुख्यालय स्थित पीजी डिपार्टमेंट एवं कालेज 7 मई रोज मंगलवार को बंद रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी कुलपति के आदेश से कुलसचिव प्रो डा मिहिर कुमार ठाकुर ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें