BNMU:"पीएच.डी.कोर्स वर्क-2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 16 जून 2024

BNMU:"पीएच.डी.कोर्स वर्क-2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, के परीक्षा विभाग ने पीएच.डी. कोर्स वर्क-2021 की परीक्षा का रिजल्ट ऑफलाइन मोड में  पीडीएफ फाइल में जारी कर दी है। पीएच.डी. कोर्स वर्क-2021 का रिजल्ट यूएमआईएस पोर्टेल पर पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड कर दिया गया है।
 इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क-2021 परीक्षा का रिजल्ट दो महीने के अन्दर में परीक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क-2021 परीक्षा में 272 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 98 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।
 5 स्टूडेंट्स एब्सेंट हुए हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि बहुत जल्द पीएचडी कोर्स वर्क-2021 के अंक पत्र को युएमआईएस पोर्टेल पर अपलोड कर दिया जाएगा।
मालूम हो कि बीएनएमयू प्रशासन ने  पैट-2021 कोर्स वर्क परीक्षा   का  एकमात्र परीक्षा केन्द्र कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा को बनाया था।
24 अप्रैल 2024 को दो सीटिंग में परीक्षा हुई थी।
फर्स्ट सिटिंग सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक और सेकंड सिटिंग 1.00 बजे से 4.00 बजे  तक हुई थी।
 पैट-2021 कोर्स वर्क में कुल 18 विषयों की परीक्षा हुई थी।
जिसमें हिंदी, कॉमर्स, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, उर्दू ,फिलॉसफी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, मैथमेटिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, जोगरफी, साइकोलॉजी शामिल है। 
 प्रथम पाली में भी पीसीडब्लू वन  और सेकंड सिटिंग में पीसीडब्लू टू पेपर की परीक्षा हुई।
दोनों सीटिंग के बीच मे एक घंटे का गेप रहा था।
कोर्स वर्क परीक्षा में कुल 375 स्टूडेंट्स अपीयर होना था, जिसमें 370 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे।
 कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में कोर्स वर्क की परीक्षा हुई थी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages