मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा के मेन गेट पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।
मौके पर AISU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई• मुरारी ने कहा कि केंद्र की निक्कमी सरकार पिछड़ा, अति पिछड़ा विरोधी सरकार लगातार छात्रों पर अत्याचार कर रही है और उनके जीवन के साथ खेलवाड़ कर रही है। पिछड़ा - अति पिछड़ा छात्रों की छात्रवृति पर रोक भाजपा - आरएसएस के असली चेहरा को उजागर कर रही है, जिसका जबाब स्टूडेंट्स आने वाले समय में सरकार को जरूर देगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर स्टूडेंट्स को 50-50% पैसा देती है जिसमें केंद्र की सरकार ने अपना 50% देना बंद कर दिया है, जिसके विरोध में आज हमलोगों ने मधेपुरा में पीएम का पुतला दहन किया है आगे चलकर अगर केंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो हमलोग सड़क से लेकर सदन तक जन आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे।
AISU के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा की एक तरफ सरकार सरकरी कॉलेज का फीस बढ़ा रही है दूसरी तरफ गरीब छात्रों का छात्रवृति बंद कर रही है, यह सरकार का सीधा नजरिया बता रहा है की यह सरकार नहीं चाहती है की पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज का बच्चा पढ़ाई करे, यह अत्यंत दुखद है इसके लिए हमलोग लड़ाई तेज करेंगें और अपना हक लेकर रहेंगे।
छात्र नेता पुष्पक कुमार व ओम यदुवंशी ने कहा की ज़ब तक यह सरकार नई शिक्षा नीति जो छात्र विरोधी नीति है उसे वापस नहीं लेती है तब तक हमलोग आंदोलन करते रहेंगे ।
मौके पर AISU के उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा, खुशबू कुमारी, इंदल यादव, गौतम कुमार, रंधीर कुमार, मंतोष कुमार, गुड्डू कुमार, शैलेन्द्र कुमार, युवराज यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विवेक कुमार, सहित दर्जनों मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें