मधेपुरा जिले से ऑक्सीजन गर्ल/रक्तवीरांगणा गरिमा उर्विशा एवं युवा गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना को सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए “कोशी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। समारोह में मधेपुरा जिले के दोनों प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में आयोजक अध्यक्ष अशोक कुमार, दीपक मुस्कान, रंजीत कुमार, अंगद कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
भाई - बहन की इस जोड़ी गरिमा उर्विशा एवं सुनीत साना ने संयुक्त रूप से उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु समस्त आयोजकों को धन्यवाद देते हुए समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। समारोह के आयोजक अध्यक्ष अशोक कुमार ने भी दोनों भाई - बहन की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि गरिमा उर्विशा और सुनीत साना सहोदर भाई - बहन हैं जो सामाजिक गतिविधियों में वर्षों से अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। गरिमा ने स्वयं अबतक 13 बार और सुनीत साना ने स्वयं 7 बार रक्तदान किया है, जिससे कई लोगों को जीवनदान मिला। दोनों भाई - बहन की पहल से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। वृक्षारोपण, माहवारी संबंधी जागरूकता, थियेटर के माध्यम से लोगों में जन - जागरूकता आदि में दोनों भाई - बहन ने विशेष योगदान दिया है। कोरोना काल के दोनों चरणों में बड़ी मुस्तैदी से फ्रंट वॉरियर के रूप में यह जोड़ी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते नजर आयी। वर्ष 2020 में जब कोरोना संक्रमण का विषम दौर चल रहा था तो वे दोनों कभी खाना लेकर, तो कभी मास्क,साबुन लेकर लोगों तक पहुँचा रहे थे। वर्ष 2021 में दोनों भाई - बहन सुनीत साना एवं गरिमा उर्विशा ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर सामने आये थे, जिसकी मरीजों को उस वक्त सख्त आवश्यकता थी। वर्ष 2020 में जब लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न जिलों के छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई के दौरान किर्गिस्तान में फँस गए थे, उनकी जानकारी मिलने पर सुनीत साना ने अन्य कई लोगों के सहयोग से उन छात्रों को स्वदेश वापस लाने में सफ़लता पाई थी।
सुनीत ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाना भी गाया है, जिसे लोगों ने खूब सराहा है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें