● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट-2021(पैट-21) आयोजित करने पर अंतिम मुहर लग गई है, स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हुआ।
इस संबंध में कुलपति प्रो डॉ आर के पी रमण और परीक्षा नियंत्रक डॉ गजेंद्र कुमार के बीच कई राउंड की बातचीत होने के बाद 24 मार्च 2023 को पैट-21 आयोजित करने पर अंतिम मुहर लगाई गई है।
बीएनएमयू में पीएच.डी एडमिशन टेस्ट-2021 परीक्षा की तिथि फाइनल रूप से घोषित नहीं होने से स्टूडेंट्स में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। इससे पहले दो बार तिथि का निर्धारण हुआ, लेकिन किसी कारणवश उसे स्थगित करना पड़ा था।
पैट-21 की परीक्षा पहले 5 फरवरी 2023 को ही होनी थी, लेकिन बीएनएमयू के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश के आकस्मिक निधन होने के बाद कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने पैट-21 के इंट्रेंस एग्जाम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था।
अब नए परीक्षा नियंत्रक डॉ गजेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद सारी तैयारी पूरी कर कुलपति डॉ आर के पी रमण से गहन विचार विमर्श के बाद कुलपति के आदेश से 24 मार्च 2023 को पैट-21 इंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ गजेन्द्र कुमार ने बताया कि पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट-2021 का आयोजन 25 मार्च 2023 को होगी। पैट-21 के लिए बीएनएमयू मुख्यालय में मात्र दो परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
टीपी कॉलेज एवं पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि टीपी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथेमेटिक्स, इकनॉमिक्स, हिस्ट्री, होम साइंस, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी कुल 11 विषय एवं पार्वती साइंस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, फिलॉसफी, कॉमर्स, एजुकेशन कूल 8 विषय के स्टूडेंट्स इंट्रेंस एग्जाम देंगे।
परीक्षा दो सिटिंग में ली जाएगी।
दो पेपर में परीक्षा ली जाएगी। पहला पेपर ऑब्जेक्टिव होगा।
दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा।
पहली पाली 11:30 से 12:30 तक होगी।
दूसरी पाली 12:45 से 02:45 तक होगी।
नेट-जेआरएफ, पैट-20 क्वालीफाई स्टूडेंट्स का नहीं होगा पैट-21: नेट-जेआरएफ, पैट-20 क्वालीफाई स्टूडेंट्स को पैट-21 देने की आवश्यकता नहीं है। नेट-जेआरएफ, पैट-20 क्वालीफाई स्टूडेंट्स के लिए इंटरव्यू का आयोजन पैट-21 के रिजल्ट रिजल्ट घोषित होने के बाद होगा।
● सब्जेक्ट वाइज पैट-21की रिक्ति:-
हिन्दी- 35, मैथिली- 51, फिलॉसफी-10, संस्कृत-8
उर्दू- 12, इंग्लिश-10, इकनॉमिक्स-10, जोगरफी-NIL, हिस्ट्री-24, होम साइंस-6, पॉलिटिकल साइंस-35, साइकोलॉजी-14, सोशियोलॉजी-4, बॉटनी- 12, केमिस्ट्री-8, फिजिक्स-35, मैथेमेटिक्स-15, जूलॉजी- 16, कॉमर्स-32
एजुकेशन-13
◆ टोटल-350 रिक्ति।
बीएनएमयू प्रशासन ने इस बार पैट-21 के अंतर्गत 18 विषयों के लिए ऑनलाइन अप्लाई आमंत्रित किया था।
इस बार जोगरफी सब्जेक्ट में जीरो रिक्ति है।
पीजी सेशन 2019-21 के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया है।
इस बार 18 विषयों के 350 सीटों के लिए स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
पैट-2021 में एजुकेशन सब्जेक्ट को भी जोड़ा किया गया है।
पहली बार बीएनएमयू में एजुकेशन सब्जेक्ट से स्टूडेंट्स पीएच.डी. कर सकेंगे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें