BNMU कैम्पस:"यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी के एचओडी बने प्रो.(डॉ.) नरेंद्र श्रीवास्तव"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

BNMU कैम्पस:"यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी के एचओडी बने प्रो.(डॉ.) नरेंद्र श्रीवास्तव"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय(बीएनएमयू) के पूर्व डीएसडब्ल्यू एवं पूर्व कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नरेंद्र श्रीवास्तव यूनिवर्सिटी जूलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी बनाए गए हैं। उन्होंनेने सोमवार को कुलसचिव प्रो.(डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर को अपना योगदान समर्पित किया।
मौके पर विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, सीएस पांडेय आदि उपस्थित थे‌।
उप कुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो.(डॉ.) नरेंद्र श्रीवास्तव ने 8 नवंबर, 1996 को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने शैक्षणिक कैरियर की शुरुआत की है। वे 2007 टी.पी.कालेज, मधेपुरा में बीसीए के समन्वयक  बने। 2010 में विश्वविद्यालय कम्प्यूटर शेल के निदेशक बने।‌ वे 2010 उप कुलसचिव (वोकेशनल एवं प्रोफेशन कोर्स) और 2011 में उप कुलसचिव (शैक्षणिक) बने। दिसंबर 2017 से जुलाई 2018 तक कुलसचिव और उसके बाद अध्यक्ष, छात्र कल्याण भी रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रो. श्रीवास्तव ने राजभवन, पटना द्वारा बनाई गई बायोटेक्नोलॉजी सीबीसीएस पाठ्यक्रम समिति के सदस्य (2018), इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कमिटी आफ यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार के सदस्य भी रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रो. श्रीवास्तव की तीन पुस्तकें और 20 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। इन्होंने लगभग दो दर्जन राष्ट्रीय सेमिनारों में शोध पत्र प्रस्तुत किया है और इंडियन साइंस कांग्रेस के दो बार (मैसूर एवं मणिपुर अधिवेशन में) इन्वाइटेड स्पीकर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रो. श्रीवास्तव इंडियन साइंस कांग्रेस, जूलोजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एंड जूलाजिकल सोसायटी ऑफ इस्टर्न इंडिया के आजीवन सदस्य हैं। इन्हें भारत गौरव समिति, दिल्ली द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
 उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार की सेवानिवृति के फलस्वरुप जन्तु विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
मौके पर विकास पदाधिकारी डॉ ललन प्रसाद अद्री, उपकुलसचिव(स्थापना) डॉ सुधांशु शेखर, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, सीएस पांडे आदि मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages