अनोखी पहल:"डॉ. कुलदीप यादव ने नॉर्थ कैम्पस में भव्य द्वार(गेट) बनाने का दिया प्रस्ताव"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

अनोखी पहल:"डॉ. कुलदीप यादव ने नॉर्थ कैम्पस में भव्य द्वार(गेट) बनाने का दिया प्रस्ताव"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय(बीएनएमयू) के नॉर्थ कैम्पस स्थित यूनिवर्सिटी सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी (सेवानिवृत्त) डॉ. कुलदीप यादव ने अपने व्यक्तिगत खर्च से बीएनएमयू, मधेपुरा के उत्तरी परिसर(नॉर्थ कैम्पस) में भव्य मुख्य द्वार/आकर्षक गेट के निर्माण का प्रस्ताव दिया है।
इसमें डॉ. यादव ने मंगलवार को कुलपति प्रो.(डॉ.)आर.के. पी. रमण को एक आवेदन समर्पित किया। इसमें उन्होंने द्वार/गेट के लिए अपनी ओर से विश्वविद्यालय अभियंता से प्राक्कलित राशि  इक्कीस लाख अस्सी हजार रूपए मात्र व्ययभार  वहन करने की सहमति जताई है और उस पर निर्माण कर्ता के रूप में डॉ. कुलदीप यादव, सहवानी, जानकीनगर, पूर्णिया अंकित करवाने का अनुरोध किया है। 
कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण ने डॉ. यादव के इस प्रस्ताव की सराहना की है और इसे अभिषद्(सिंडीकेट) की आगामी बैठक में विचारार्थ रखने का आदेश दिया है।
इस अवसर पर उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर सहित अन्य उपस्थित थे।
मालूम हो कि यूनिवर्सिटी सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी(सेवानिवृत्त) डॉ कुलदीप यादव 31 जनवरी 2023 को ही रिटायर हुए हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages