मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पैट-2019 जूलॉजी डिपार्टमेंट के शोधार्थी सौरव कुमार, रुचि माला, विदुशी भारती, चंदन कुमार आदि ने कुलपति डॉ आर के पी रमण से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया एवं करवाई करने की मांग की है।इस दौरान कुलपति को सौपें आवेदन में कहा है कि ओल्ड कैम्पस स्थित
परीक्षा विभाग में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के पैट-2019 पीएच.डी. फाइल को अखिलेश नारायण के द्वारा बिना किसी कारण के भी रोककर अपने टेबल पर रखना एवं शोधार्थी के आने का इंतजार किया जाता है।
प्रत्येक शोधार्थी से पैसा मांगा जाता है,साथ ही अमर्यादित भाषा बोला जाता है।
जब कोई शोधार्थी घूस या रिश्वत देने से मना/ इनकार करता है जो स्टूडेंट्स रुपया नहीं देते हैं उनके फाइल को बेवजह का रोक देते हैं और स्टूडेंट्स को धमकी देते हैं कि जाओ,जहां जाना है।
आवेदकों ने अविलंब अखिलेश नारायण को दूसरे विभाग में ट्रांसफर या प्रतिनियोजित करने की मांग की है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें