● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय(बीएनएमयू) के कुलपति प्रो.(डॉ.)आर.के.पी.रमण ने नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को 01 जनवरी 2016 से
31 मार्च 2019 अवधि के सातवें वेतनमान से संबंधित एरियर के बकाए पंद्रह प्रतिशत(15%) की राशि के भुगतान का आदेश दिया है।
इसके लिए बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम (बीएसटीएफ) ने कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण, वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा एवं कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
फोरम के महासचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि पूर्व में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को संदर्भित बकाए एरियर के पचासी प्रतिशत(25%) का ही भुगतान किया गया था और सत्यापन कोषांग से वेतन सत्यापन नहीं होने के कारण शेष पंद्रह प्रतिशत(15%)
राशि विश्वविद्यालय ने अपने पास सुरक्षित रख लिया था। बाद में प्रायः सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों का वेतन सत्यापन हुआ, तो फोरम ने बकाए पंद्रह प्रतिशत(15%) के भुगतान हेतु कुलपति को आवेदन दिया।
कुलपति ने फोरम के आवेदन पर कृपापूर्वक भुगतान का आदेश दिया है। शीघ्र ही सभी लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें