मधेपुरा:"ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक पर फूंका पुतला"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 15 जनवरी 2023

मधेपुरा:"ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक पर फूंका पुतला"...

मधेपुरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU)  विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में कॉलेज  चौक, मधेपुरा  में पीएम नरेंद्र मोदी, मनुस्मृति एवं गोवलकर के बंच ऑफ थॉट के विचार का दहन किया गया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. मुरारी ने कहा कि सुबे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को पूजनीय और वंदनीय बताया है, उन्होंने रामचरित मानस के कुछ अंश जो महिलाओं और बहुजनों के खिलाफ है उसका विरोध किया है। हम सभी बहुजन समाज के लोग प्रो. चंद्रशेखर के साथ मजबूती से खड़े हैं। 
बाबासाहेब आंबेडकर ने मनुस्मृति को जलाकर इस देश को संविधान दिया है, जो सभी लोगों को बराबरी का अधिकार देता है, देश के नामचीन शख्सियतों में सुमार  अंबेडकर साहब, लोहिया, पेरियार, कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल, शरद यादव आदि ने मनुवादी व्यवस्था एवं मनुस्मृति के खिलाफ लोकतंत्र की हिफाजत के लिए संघर्ष करते रहे।
AISU के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि
एक सुनियोजित साजिश के तहत भारतीय संविधान एवं लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त कर RSS के सपनों का भारत बनाने के दिशा में अग्रसर है l इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।
   
छात्र नेता पुष्पक कुमार व विकास कुमार राजा ने कहा कि नफरत के मसीहा गोलवलकर का बंच ऑफ थॉट देश को बांटने का दुस्साहस करता है। उनके षड्यंत्र एवं साजिश को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देंगे l यह देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी का है। क़ानून को चुनौती देने वाले ढोंगी साधु जिन्होंने मंत्री के जिह्वा काटने की बात की है उस पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
   उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक पर संकल्प लिया कि गांधी के हत्यारे, गोवलकर के पुजारी तथा मनु स्मृति एवं मनु वादियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगी l
मौके पर ओम यदुवंशी, गौतम कुमार, राजा, विकास, विवेक ,युवराज यदुवंशी, सूरज, पवन, हिमांशु कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages