● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने मास्टर ऑफ एजुकेशन(एमएड) फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2021-23, परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया मास्टर ऑफ एजुकेशन(एमएड) फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2021-23 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीएनएमयू डिपार्टमेंट से पचास में पचास स्टूडेंट्स, वहीं सीटीई सहरसा से इकायवन में पचास स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
मालूम हो कि बीएनएमयू डिपार्टमेंट कैम्पस एवं सीटीई सहरसा में एमएड की पढ़ाई होती है। दोनों जगह 50-50 सीट है।
उक्त आशय की जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें